जबलपुर के एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया तो उसके पापा ने उठा लिया,
लड़का मन मे बोला हे भगवान ये कहॉ से आ गया,
पिता : हैलो, कौन बोल रहा है?
लड़का : मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ,
कौन बनेगा करोड़पति” से और आपकी बेटी की फ्रेंड हॉट सीट पर बेठी है
और आपकी बेटी की मदद चाहती है, उसको फोन दीजिये….
Sir,
पिता : ओह, रोमांचित हो कर बेटी को फोन दे दिया,
लड़का : सवाल यह “आप हमें कौन से चौराहे मे मिलोगी?”
(Option A) : घंटाघर
(Option B) : रद्दी चौकी
(Option C): अधारताल
(Option D): गोहलपुर चौराहा
लडकी : “Option : ☺ D
लड़का : धन्यवाद, और अब आप का समय समाप्त होता है.
पिता अभी तक खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे, ,,,,, जबलपुर छोरे कुछ भी कर सकते हैं 😛😝😛😝
अभी अभी बनाया है यार जल्दी दूसरे ग्रुप में भेजो जबलपुर का सवाल है वरना पुराना हो जायेगा…😂😂😂😂😂😂
😜😜😜😜😜😜😜😜