वही सच्चा दोस्त है जो शराब पीके उलटी होने पर,
पीठ थपथपाए
कुल्ला करने को पानी दे,
और पूछे अगर फ्रेश महसूस हो रहा हो तो 1 हल्का बना दूँ !!!
.
बाकी सब मतलबी हैं!!!
😂😝🍷🍻
Friendship Joke in Hindi
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे..
.
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो।
इतने साल हो गए कुछ नही बदला ..
बस बदलाव आया तो सिर्फ़ इतना की अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है 😂😝😋😜
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे.
तभी एक चिल्लाया :- अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है.
तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ.
पहला दोस्त :- कमीने मे चिल्ला – चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही.
दुसरा दोस्त :- साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था 😜😜😝😝😛😛
दोस्त : क्या तुमने कभी कोई Dangerous Sports खेला हैं..???
.
.
.
Me: हाँ…कभी कभी बीवी को उलटा जवाब दे देता हु….😜😂
Latest Sharabi Dosti Jokes in Hindi
एक शराबी ने दोस्तों की पार्टी का प्रोग्राम बनाया,
और अपने ही घर से
रात को बकरा चोरी किया
और खूब दावत की.
सुबहा जब घर पहूचा तो
बकरा घर पे ही खड़ा था.
शराबी ने बीवी से पूछा:
बकरा कहाँ से आया??
बीवी घुस्से से:
“बकरे को गोली मारो,
रात से कुत्ता गायब है”😜😂😜😂😂😂
Santa Banta Dosti Hindi Funny Jokes SMS Status
संता: मैं तीरथ यात्रा पर जा रहा हूँ।
सोच रहा हूँ, दारु छोड़ दूँ।
बंता: ये तो बहुत अच्छी बात है। इस में दिक्कत क्या है?
संता: पर किस के पास छोडूं? सारे दोस्त कमीने हैं, साले…पी जायेंगे।।
😂😂😂😂😂😂😂
सी दारु का कमाल
😄😃
दो दोस्त :
यार कल रात घर देर से पहुचा,
बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सडक पर गुजारी 😟
दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली की नही ?
….नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया,
अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,
और चाबी तो जेब मे थी!!
😝😝😂😂😉😉
संता – हम दोनों का रिश्ता कैसा है।
बंता – बेसन और पकौड़े जैसा ।
संता- वो कैसे
बंता – जब बेसन santa है तब पकौड़ा banta है ।😜😜😜😜