फेसबुक पर एक लड़का और
एक लड़की में प्यार हो गया..!
दोनों अपने प्रोफाइल पिक्चर
पर नकली फोटो लगा कर क़सम
खाते थे कि मेरा ही फोटो है..!
एक दिन दोनों ने चैटिंग के
दौरान एक दूसरे को मिलने बुलाया..!
लड़की ने कहा कि सहारा
गंज के पास खाली प्लाट
में जींस और काली टी शर्त
पहन कर खडी मिलूंगी..!
लड़के को सही वक्त पर वह
वहाँ खड़ी मिली..!
उसने पीछे से जाकर उसे
kiss किया और गुलाब
हाथ में देने को ज्यों ही
आगे की तरफ़ आया तो
दोनों गश खालकर गिर पड़े..!
दोनों सगे भाई-बहन थे..!
दोनों का साइकेट्रिक इलाज
अभी तक चल रहा है..!!
फेसबुक पर अपना खुद का ही
प्रोफाइल पिक लगाएं,
किसी और का नहीं..!…