Get Most Funny Jokes in Hindi for Facebook and Whatsapp Status Update

मोबाइल फ़ोन में
इंग्लिश और हिंदी कीबोर्ड इस्तेमाल करना भी
दो बीवियां सम्भालने जैसा हैं.!!
😒👌😂
अच्छे दिन आ गये रे भैया
.
.
.
आज सुबह पाँच बजे मुझे फोन करके
साॅरी बोल रही थी
बहुत रो भी रही थी !
कह रही थी जैसा तुम कहोगे वैसा ही करूंगी
प्लीज मुझे छोड़ के मत जाओ
.
.
.
पता नही किस की गर्लफ्रेंड थी
😂😁🙈😃😘😂😜😜😜

इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत को
भी नहीं लूटा होगा…
..
..
..
जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपने
बॉयफ्रेंडो को लूटती है..🤭
😉😉😉😂
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया…
.
वह तड़प-तड़प कर मरने ही वाला था कि अचानक
.
उसे याद आया…
बिजली तो दो दिन से बंद है।
.
वो वापस उठकर हंसते हुए बोला –
हे भगवान याद नहीं आता तो मर ही जाता…!!!
😉😉😉😂😂😂
लड़की से गिफ्ट लेते हुए लड़के का बाप उसे देख लेता है…
बाप — बेटा ये सब चीज तुम्हें शोभा देती है ?
बेटा – नहीं पापा, ये सब मुझे प्रिया देती है।
बाप ने बेहोश होने तक पीटा।
😀 😁 😂 🤣

बैठे-बैठे अचनक विचार आया कि…
सब लोग इज्जत की रोटी कमाना चाहते हैं…
लेकिन.
कोई इज्जत की सब्जी क्यों नहीं कमाना चाहता…!
लड़का – आप इतनी सुंदर कैसे हैं…?
.
लड़की – शराब के कारण…!!!
.
लड़का – आप शराब पीती हैं…?
.
लड़की – मैं नहीं कमीने, तू नशे में है,
इसलिए मैं सुंदर दिख रही हूं…!!!
😉😉😉😂😂😂

शुक्र है कि डॉक्टर ये नहीं बोलते…
.
भैया… छुट्टा नहीं है…
.
कुछ दवाईयां और लिख दूं या
एक ऑपरेशन और कर दूं…!!!
😉😉😉😂😂😂
रोज डे पर पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड की गोद में लेटकर पूछा…अगर मैं मर गया तो ?
पप्पू-अगर मैं मर गया तो ?
पिंकी-ऐसा मत कहो जानू।
पप्पू -अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत नयी शादी कर लोगी?
पिंकी-नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे??
बेचारा पप्पू अभी भी सदमे में है !!!
😉😉
एक लड़का और लड़की बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए…
.
लड़का – मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं।
.
लड़की – क्या…?
.
लड़का – मैं शादीशुदा हूं।
.
लड़की – तुमने तो डरा ही दिया था,
मुझे लगा कि बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है…!!!
😉😉😉

एक लड़का लड़की देखने गया।
लड़की का बाप: बेटा शराब पीते हो?
लड़का: वो बाद में पहले चाय बनवा दो।
😉
पप्पू उदास बैठा था…
.
गप्पू – क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो…?
.
पप्पू – अरे यार पूछ मत, शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था कि
अच्छी पकाने वाली देना…
.
लेकिन, यार जल्दबाजी में खाना बोलना ही भूल गया था…!!!
😉
“देवदास की उम्र बीत गई एक पारो को पाने में
वाह-वाह
देवदास की उम्र बीत गई एक पारो को पाने में
इतने में तो पूरा गर्ल्स कॉलेज पट जाता आज के जमाने में…..”
पायल की आवाज कितनी प्यारी
लगती है ना पर वही रात को 2 बजे आये तो
कलेजा ही फट जाता है
😂😆🤪😛🤣😝🤑😁
अब तो खैर लोग इतना नहीं रोते
वरना,,
.
पहले लोग लङकी कि विदाई के वक्त इतना रोते थे
कि
..
.
दूल्हा भी कह देता था
‘‘रख लो भाई… नहीं चाहिए‘‘
😂😂😂😜😂😂😂