
वो पहन कर चलती है…….पैरो में पायल……!!
और कहती है…….हमे शोर पसंद नही……..!!
कल एक पत्नी ने अपने पति को
ये कहकर चुप करा दिया …..
ज़्यादा होशियार मत बनो..
जितना दिमाग तुम्हारे पास है उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है।
😆
कल मै मेट्रो से जा रहा था
एक स्टेशन पर एक चायनीज लडकी और एक इंडियन लड़की
सामने वाली सीटपर आके बैठी।
मै केवल इंडियन लड़की की तरफ ही देखता रहा …
बहिष्कार मतलब बहिष्कार 😂😂 —- flirting jokes in hindi

सारा दिन भक्ति करने के बाद
थकावट उतारने की दवाई लेते हुए भक्त
और आपके द्वारा किए गए दान पुन का सही इस्तेमाल करते हुए!
अदालत में एक तलाक के मुक़द्दमे के दौरान :
औरत: जज साहब,
मुझे इस आदमी से कुछ नहीं लेना,
बस मैं यह चाहती हूँ कि यह मुझे उसी हालत में छोड़ दे,
जिस हालत में.. मैं इसे मिली थी..
जज:तुम किस हालत में इसे मिली थी..???
औरत: विधवा…😂😂😂😂😂😜😜😜😜
एक मिठाई की दुकान के बाहर लिखी हुई कुछ मधुर प्यारी पंक्तियाँ…
👉 यहां आपकी पड़ोसन जैसी मीठी ☺ मिठॉइयॉं…
और…
आपकी पत्नी से भी तीखा “नमकीन” मिलेगा…
😆😜😉😝😂👏👏
किसी ने एक बुजुर्ग से पूछा…
आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की
उसने बताया– मेरी जवानी की बात है..
मैं एक पार्टी मैं गया था, वहां अनजाने मैं मेरा पैर आगे खडी़ युवती के लटकते पल्लू पर पड़ गया
वो सांप की तरह फुफकार मारकर एकदम पल्टी और शेर की तरह दहाडी़ ब्लडी हैल, अंधे हो क्या
मैं हकलाकर माफी मांगने लगा…
फिर उसकी नजर मेरे चेहरे पर पडी़ वो बडे़ ही मधुर स्वर मैं बोली
— ओह माफ कीजिऐ, मैने समझा मेरे पति हैं
जनाब उस दिन के बाद से आज तक मेरा शादी करने का हौसला न हुआ…