एक छोटी सी बच्ची ने अपनी माँ से पूछा:–
“मम्मी, आप कहती हैं कि परियों के पंख होते हैं,
तो इसका मतलब ये हुआ कि वो उड़ सकती हैं ना?”
माँ:– “हाँ बेटा, बिलकुल उड़ सकती हैं”
बेटी:– “आज पापा काम वाली बाई से कह रहे थे
कि वो परी है, तो मम्मी वो कब उड़ेगी..?”
माँ:- अब सुबह होते ही उड़ जायेगी बेटा!!