मकान मालिक किरायदार से:
बेटा सालभर तो तेरी इतनी बहने आती रहती हैं।
राखी पर एक भी नहीं आयी!!
ना पापा के मार से,
ना दोस्तों के फटकार से,
ना लडकियों के इनकार से,
ना चप्पलो के बोछार से,
आप जैसे आशिक सुधरेगे..
सिर्फ राखी के त्यौहार से!!
एक लड़की मम्मी के साथ बाजार जा रही थी
तभी एक लड़का लड़की का पीछा करने लगा
मम्मी – क्यों पीछा कर रहा है मेरी बेटी का ?
लड़का – आंटी मुझे आपकी बेटी से बहुत प्यार है
मम्मी (सैंडल उतार के) –
.
.
.
.
बेटा ,
फ्रेंडशिप डे तो निकल गया
अब तो रक्षाबंधन के फार्म निकल रहे हैं
लड़का तुरन्त गायब 🙂 🙂
सब कह रहे है कि सभी शादी शुदा भाइयों के अच्छे दिन आने वाले हैं.
बीवियां मायके जाने वाली है..
और मोहल्ले की पुरानी सेटिंग आने वाली है
.
.
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि जिनकी पत्नियाँ मायके जा रही हें,
तो क्या उनका मायका जंगल में हें?
वहाँ भी तो लोग इंतेज़ार में बेठे होंगें
जेसे आप यहाँ बैठे हो ???