पिता:- बेटा, बताओ जान कहाँ से निकलती है? बेटा:- खिड़की से…!! पिता:- वो कैसे…? बेटा:- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी “जान, खिड़की से निकल जाओ”
इतने कम नंबर क्यूं आये?
दरोगा जी ने अपने बेटे से पूछा:- इतने कम नंबर क्यूं आये? आज से तेरा खेलना, टीवी देखना सब बंद! . . बेटा:- पापा, ये लो 100 रुपये और बात को यहीं पर खत्म करो.. !
यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे!
एक बाप अपने बेटे की शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा मोबाइल पर गेम खेलता रहता था! एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए बेटे को प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा:- जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो… वो लकडि़यों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते…
कितनी फ्रीक्वेंसी का भूकंप आया था!!
पापा: कितनी फ्रीक्वेंसी का भूकंप आया था…!! . बेटा: 7.9 का !! . पापा: बेटा!! अब तो भूकंप भी तेरे नंबर से ज्यादा आने लगे..!!