कल शाम मैं ऑफिस से घर जा रहा था। रास्ते में मोड़ पर एक वृद्ध भिखारी ने आवाज़ दी। सवेरे से भूखा हूँ बेटा, कुछ दया करो!! मेरा दिल भर आया और मैंने अपने नास्ते के लिए रक्खा चिप्स का पैकेट बैग से निकालकर उस वृद्ध भिखारी को दे दिया और आगे बढ़ने लगा। तभी…
गर्लफ्रेंड को फ़ोन करना है!!
भिखारी-: 10 रुपये दे दो साहब! गर्लफ्रेंड को फ़ोन करना है!! साहब की गर्लफ्रेंड-: देखो, भिखारी भी अपनी गर्लफ्रेंड को कितना प्यार करता है!! भिखारी-: नहीं मेमसाब, उसे प्यार करने के बाद ही मैं भिखारी बन गया!! =============================== जिसके चार-चार Boyfriend हैं वो भी कहती है “प्यार अंधा होता है” प्यार अंधा नहीं हैं बहन तुनें अंधा-धुन्ध…
बाबूजी रोटी मिलेगी?
भिखारी ने आवाज़ लगायी- बाबूजी रोटी मिलेगी? अंदर से आवाज आई- “बीवी घर पर नहीं है” भिखारी- चुम्मा नहीं माँगा साले, रोटी तो तू भी दे सकता!!
DO U LOVE ME?
BIKHARI PROPOSED A GIRL:- DO U LOVE ME? गर्ल:- शकल देखी है अपनी, इससे अच्छा तो मैं Sucide का लूँ भिखारी:- कम्बखत मर जाएगी, पर किसी गरीब के काम न आएगी!!
आठ आने तेरे!!
एक भिखारी को एक दिन कुछ नहीं मिला, दुआ करने लगा….. “या अल्लाह!! अगर मुझे एक रूपया मिल जाये तो आठ आने तेरे” आगे चलकर उसे एक अठन्नी मिली…!! उठाकर बोला, “अल्लाह मियां ! हो बड़े सयाने! आठ आने पहले की काट लिये!”
एक तोता फुल स्पीड पर उड़ रहा था!!
एक बार एक तोता फुल स्पीड पर उड़ रहा था!! उसके सामने अचानक एक फरारी आ गई, दोनो की टक्कर हुई!! तोता बेहोश हो गया, रास्ते में एक भिकारी था उसने तोते को उठाया और घर ले गया. उसको मरहम लगाया और पिंजरे में रख दिया. जब तोता को होश आया, उसने अपने आप को…
पचास पैसे दे दो भैया!!
एक दिन एक भिखारी ताऊ को मिल गया भिखारी (ताऊ से):- पचास पैसे दे दो भैया… मैंने तीन दिन से खाना नहीं खाया है। ताऊ (भिखारी से):- दस रुपये दूंगा!! पहले ये तो बता पचास पैसे में खाना कहां मिलता है।
बाबू कुछ पैसे दे दो!!
एक दिन रास्ते में दुवेदी जी (वकील साहब ) को एक भिखारी मिल गया . भिखारी (वकील साहब से):- बाबू कुछ पैसे दे दो। वकील साहब (भिखारी से):- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते? भिखारी (वकील साहब से):- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं।
रुपये कमाने के 100 तरीके!!
भिखारी जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूँ। मैंने ‘रुपये कमाने के 100 तरीके’ नामक किताब लिखी है। राहगीरः तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो ? भिखारीः क्योंकि यह उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है!!
हट्टे-कट्टे होकर भीख माँगते हो!!
भिखारी भीख माँगने एक घर के दरवाजे पर पहुंचा, दस्तक दी!! अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आई… भिखारी:- माता जी भूखे को रोटी दो। महिला:- शर्म नहीं आती, हट्टे-कट्टे होकर भीख माँगते हो!! दो हाथ हैं, दो आँख हैं, पैर हैं, फिर भी भीख माँगते हो? भिखारी:- माता जी, आप भी खूबसूरत, गोरी-चिट्टी…