😂😂😂 मैं कभी भी शराब पीते हुए रिस्क नहीं लेता। . . . . मैं ऑफिस से शाम को घर पे आया तो बीवी खाना बना रही थी। हाँ, मुझे रसोई से बर्तनों की आवाज़ आ रही है। मैं छुपके से घर में घुस गया काले रंग की अलमारी में से ये मैंने बोतल निकाली…
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे!!
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे। … तभी एक चिल्लायाः अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है! तभी गाङी दिवार मे घुस गई! … अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ पहला दोस्तः कमीने मे चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है- दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही!! .. ….
नागपुर की एक औरत ने भी हद कर दी है!!
नागपुर की एक औरत ने भी हद कर दी है। मोदी को एक पत्र लिखा जिसमे एक योजना बताई… सरकार को अब दारु दुगुने दाम पर बेचनी चाहिए ! और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए जिससे ये फायदे होंगे ! ? 1. पति लिमिट…
बिहार में दारू बंद हो गयी तो चलेगा!!
बिहार में दारू बंद हो गयी तो चलेगा!! . . अगर गुटखा और खैनी की तरफ आँख उठाकर देखा तो पेट्रोल छिड़क कर अपने आप में आग लगा लूंगा . (एक भावुक बिहारी )
रास्ते में मोड़ पर एक वृद्ध भिखारी ने आवाज़ दी।
कल शाम मैं ऑफिस से घर जा रहा था। रास्ते में मोड़ पर एक वृद्ध भिखारी ने आवाज़ दी। सवेरे से भूखा हूँ बेटा, कुछ दया करो!! मेरा दिल भर आया और मैंने अपने नास्ते के लिए रक्खा चिप्स का पैकेट बैग से निकालकर उस वृद्ध भिखारी को दे दिया और आगे बढ़ने लगा। तभी…