जुम्मन की एक गाडी से टक्कर हो गयी..
पुलिस इंस्पेक्टर – जिस गाडी ने आपको टक्कर मारी
उसका नम्बर और हुलिया बताईये?
जुम्मन – साहब, गाडी का नम्बर
और हुलिया तो याद नहीँ है..
अलबत्ता उस गाडी को जो मैडम चला रही थी..
उस मैडम ने पीली साडी पहनी थी जिसका बार्डर लाल था
कानों मेँ मोती के झुमके थे गले मेँ सोने का हार था
दाऐँ हाथ मेँ गोल्डन घडी थी और .. हाँ जी
उसकी ठोडी पर एक नन्हा सा तिल भी था !