
मोदी – सोने की सभी चीजें जब्त की जाएँगी
राहुल गाँधी – ये मोदी पागल है क्या ?
सोनिया – क्यों
राहुल गाँधी – अरे मेरे रजाई गददे ने इसका क्या बिगाड़ा है
जो सोने की चीजें जब्त कर रहे हैं 🙂 🙂
राहुल – मेरे को एक बात कहनी है
आलिया – बोल ना शर्माता क्यों है
राहुल – मेरे साथ कॉफी पे चलेगी
आलिया – नहीं बाबा
कॉफी गर्म होती है, मेरे पैर जल जायेंगे 🙂 🙂
हुल गाँधी – मम्मी मैं बहुत टेंशन में हूँ आज
सोनिया – क्यों बेटा
राहुल – बैंको के बहार बहुत भीड़ है
इसलिए मै एक जगह छोटी लाइन देखकर खड़ा हो गया
सोनिया – अच्छा फिर
राहुल – आगे जाके पता चला वो साला
टॉयलेट के लिए लाइन लगी थी 🙂 🙂
संजय दत्त ने अभी अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाचार दिया है
“मुझे लोग सिर्फ प्यार से बाबा बुलाते है
मेरा कोई आश्रम नही है”
इस बीच राहुल गांधी ने कहा है.
मुझे राहुल बाबा ना कहें!!
मैं पप्पू ही ठीक हूं!
अगर आप अपने पिता जी की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
अखिलेश हैं
अगर आप अपने माता जी की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
राहुल हैं
अगर आप किसी की भी नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
नरेंद्र मोदी हैं
अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है …
तो आप
केजरीवाल हैं!
‘अबकी बार मोदी सरकार’ सुन सुन के पक चुके हैं..!!
तो सुनिए कुछ नया…!!
सुरक्षित काले मेरे बाल,
पागल हो गया केजरीवाल..
च्यवनप्राश हो सोना चाँदी,
नही जीतेगा राहुल गाँधी..
…उपर छतरी निचे छाया..
भाग अखिलेश मोदी आया।